New cases of corona virus infection in India are seeing a boom again. In the last 24 hours, 1336 new cases of corona virus have been reported, while 47 people have died. Health Ministry's Joint Secretary Luv Agarwal gave this information .. But one thing of relief is that in the last 24 hours, so far, the highest 705 patients of Corona have been cured. The number of people infected with the corona virus in the country has increased to 18601. At the same time, the death toll of this dangerous Kovid-19 epidemic has reached 590.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1336 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 47 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ये जानकारी दी.. लेकिन एक राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा 705 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 18601 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 590 पहुंच गया है।
#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi